मध्‍यप्रदेश— कर्मचारियों को मार्च में मिलेगा सातवें वेतनमान का बकाया 75 फीसद एरियर

भोपाल। प्रदेश के साढ़े चार लाख से ज्यादा नियमित कर्मचारियों को सातवें वेतनमान के बकाया एरियर का 75 फीसद हिस्सा मार्च में दिया जा सकता है। वित्त विभाग ने नीतिगत निर्णय के लिए प्रस्ताव भेज दिया है। प्रथम और द्वितीय श्रेणी के अधि‍ि‍कारियों के सामान्य भविष्य न‍िध‍ि खातों में राशि जमा कराई जाएगी, जबकि तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को 50 फीसद राशि नकद और शेष राशि सामान्य भविष्य न‍िध‍ि खाते में जमा कराई जाएगी।

प्रदेश सरकार ने कोरोना संकट की वजह से अर्थव्यवस्था पर पड़े असर को देखते हुए सातवें वेतनमान के एरियर्स की अंतिम किस्त का भुगतान स्थगित कर दिया था। मई 2020 में यह भुगतान किया जाना था। मुख्यमंत्री ने एरियर्स की 25 फीसद राशि का भुगतान पिछले साल करा दिया था।

बाकी राशि को लेकर नीतिगत निर्णय लिया जाना शेष है। विभागीय अध‍िकारियों का कहना है कि एरियर्स का भुगतान तीन किस्तों में होना था। पहली दो किस्तें दी जा चुकी हैं। अब अंतिम किस्त के बकाया 75 फीसद का भुगतान करना है। बताया जा रहा है कि मार्च में भुगतान को लेकर सैद्धांतिक सहमति बन गई है। एरियर का भुगतान करने के लिए 11 सौ करोड़ रुपये लगेंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.