गणतंत्र, तुम्हारा अभिनंदन

तंत्रों की बड़ी विकट जकड़न
बने विधान यहां उलझन
सुफलों पर नागों का डेरा
आहत होता जन साधारण
पांवों में बेडी¸, हाथ बंधे
गणतंत्र, तुम्हारा अभिनंदन।
—————-
गिरना, उठने की शर्त बनी
झुकना, बढ़ने की रीत बनी
सच्चाई का जीना दुष्कर
मिथ्या की छाया बड़ी घनी
असली सिक्के हैं मूल्यहीन
नकली सिक्कों का है प्रचलन
गणतंत्र, तुम्हारा अभिनंदन।
—————-
रोटी की चाहत पाप बनी
कर्मठता है अभिशाप बनी
जो जोड़तोड़ में रहे निपुण
बन जाते रातोंरात धनी
घोटाले करने वालों का
मंचों पर होता अभिनंदन
गणतंत्र तुम्हारा अभिनंदन।
—————
गणतंत्र, न तुम संकीर्ण बनो
बंधुआ न बनो, मत हीन बनो
विद्रोही बन विस्तार करो
मत गंदे जल की मीन बनो
आकाश -कुसुम क्यों बनते हो
माटी है माथे का चंदन
गणतंत्र, तुम्हारा अभिनंदन।
– याज्ञवल्क्य

Get real time updates directly on you device, subscribe now.