मध्यप्रदेश— स्थानीय निकायों में आम निर्वाचन की तैयारियां प्रारंभ
भोपाल। प्रदेश में विधानसभा उपचुनावों के बाद अब स्थानीय निकायों के चुनाव की तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं। कोरोना संकट के कारण स्थानीय निकायों के चुनाव लंबित बने हुए हैं।
मप्र राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरपालिका एवं त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2020-21 की तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों के लिए नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुति, संवीक्षा एवं प्रतीक आवंटन की प्रक्रिया तथा जिला निर्वाचन प्रबंधन योजना विषय पर 20 नवम्बर को प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। यह प्रशिक्षण 20 नवम्बर को प्रातः 11 बजे से दोपहर 02 बजे तक वीसी के माध्यम से आयोजित किया गया है। यह प्रशिक्षण राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रदान किया जाएगा। सभी संबंधित अधिकारियों को जिले के एनआईसी स्थित वीसी कक्ष में निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।