मध्यप्रदेश-जबलपुर में निजी अस्पताल में आगः 8 की मौत; 8 की हालत गंभीर

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में आज सोमवार को एक निजी अस्पताल न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिटी अस्पतालमें आग लग गई। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। इनमें 3 स्टाफ भी हैं। 8 की हालत गंभीर है।

बताया गया है कि तीन मंजिला न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के एंट्रेंस पर जनरेटर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। हादसे के वक्त अस्पताल में 35 लोग थे। कहा जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। अस्पताल प्रबंधन का कोई बयान अभी तक नहीं आया है। हादसे की जांच जबलपुर डिवीजनल कमिश्नर बी चंद्रशेखर की अध्यक्षता में गठित चार सदस्यीय समिति करेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है। मध्य प्रदेश के ब्ड शिवराज सिंह ने मृतकों के परिजन को 5.5 लाख रुपए और घायलों को 50.50 हजार रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है।

जनरेटर में हुआ शॉर्ट सर्किट
अस्पताल तीन मंजिला है, जिसमें बेड की संख्या 30 है। अस्पताल संचालकों के नाम डॉक्टर सुदेश पटेल, संतोष सोनी, निशांत गुप्ता और संजय पटेल हैं। इनकी तरफ से अभी तक हादसे पर कुछ भी नहीं कहा गया है। कहा जा रहा है कि बिजली जाने के बाद जनरेटर चालू करने पर इससे हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से आग फैल गई।

यह हुई है मृतकों की पहचान
1.वीर सिंह (30 वर्ष), निवासी आधारताल, जबलपुर (स्टाफ सदस्य)
2.स्वाति वर्मा (24), निवासी. नारायणपुर, सतना (स्टाफ सदस्य)
3.महिमा जाटव (23), निवासी. नरसिंहपुर (स्टाफ सदस्य)
4.दुर्गेश सिंह (42), निवासी. आगासौद, जबलपुर
5.तन्मय विश्वकर्मा (19), खटीक मोहल्ला, जबलपुर
6.अनुसूइया यादव (55), निवासी. चित्रकूट, मानिकपुर,यूपी
7.सोनू यादव (26), चित्रकूट, मानिकपुर,यूपी
8.संगीता बाई (30), निवासी उदयपुर, बरेला(मंडला)

https://www.youtube.com/channel/UC3_12ijfzUlovFOSpt8AbwQ