जम्मू-कश्मीर— आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी ली और धमकी भी दी

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में गुरुवार को एक आतंकी हमले में बीजेपी के तीन कार्यकर्ताओं की मौत हो गई थी। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है, जिसने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट लिखकर धमकी दी है। इस आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी लिखा, जिसमें धमकी दी गई कि श्मशान घाट भी ओवरबुक हो जाएंगे।

जानकार बताते हैं कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद इस संगठन को तैयार किया गया। यह संगठन शुरु से ही हमलावर रहा है। अब तक सुरक्षाबलों के काफिले पर हुए कुछ हमलों में इस संगठन का नाम आ चुका है। अब भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले की जिम्मेदारी भी इसने ले ली है। पिछले कुछ समय में जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं या उनसे जुड़े लोगों पर आतंकी हमले बढ़े हैं। जून 2020 से अबतक ऐसे ही हमलों में आठ के करीब नेताओं की हत्या की जानकारी है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.