मध्‍यप्रदेश पर है मानसून मेहरबान

Heavy rain warning in 15 districts of Madhya Pradesh प्रदेश के 15 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

भोपाल। मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय हो गया है। बुधवार को प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। आज गुरुवार को भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा। प्रदेश के 15 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। अलीराजपुर और बालाघाट में 24 घंटे में 8 इंच बारिश का अलर्ट है। राजधानी भोपाल, इंदौर और जबलपुर में भी बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, एक ट्रफ प्रदेश के बीचोंबीच से गुजर रही है। वहीं, साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी एक्टिव है। इस वजह से प्रदेश में बारिश का दौर चल रहा है। अगले 4 दिन तक प्रदेश के कई जिलों में अति भारी या भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। गुरुवार को जिन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है, उनमें नीमच, मंदसौर, झाबुआ, धार, सीहोर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, सतना, मैहर, पन्ना, सिवनी और मंडला शामिल हैं। बालाघाट-आलिराजपुर में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट तो भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत अन्य जिलों में बारिश का यलो अलर्ट है।

मौसम वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि अलीराजपुर, झाबुआ, धार/मांडू, कटनी, उमरिया/बांधवगढ़, मैहर, डिंडोरी, अनुपपुर/अमरकंटक, छतरपुर/खजुराहो, मंडला/कान्हा में बिजली के साथ भारी बारिश जारी रहने की संभावना है, साथ ही आगर, दक्षिण बैतूल, छिंदवाड़ा/पेंच, दक्षिण देवास, इंदौर/एपी, रतलाम, सिवनी, मऊगंज, सीधी/संजय_डुबरी_एनपी, सिंगरौली, शहडोल/बाणसागर में बिजली गिरने के साथ मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है। बांध, दक्षिण सतना, पन्ना/टीआर, पूर्वी जबलपुर और बालाघाट; और हरदा, पश्चिमी सीहोर, खंडवा/ओंकारेश्वर, उत्तरी देवास, नर्मदापुरम/पचमढ़ी, पांढुर्ना, नीमच, मंदसौर/गांधी सागर अभयारण्य, ढोलावड़, बड़वानी/बावनगजा, उज्जैन/महाकालेश्वर, खरगोन/महेश्वर, उत्तरी सतना, टीकमगढ़, निवाड़ी/ओरछा, दमोह, पश्चिम जबलपुर, रीवा, श्योपुर कलां, भिंड, मुरैना, शिवपुरी में रात के समय बिजली चमकने के साथ हल्की आंधी का दाैर रहा।

बुधवार को इतनी हुई बारिश
मानसून के एक्टिव होने के बाद से ही पूरे प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। बुधवार को 26 जिलों में बारिश हुई। सतना में सबसे ज्यादा 2.2 इंच पानी गिर गया। छतरपुर के खजुराहो में 1.7 इंच, भोपाल में 1.4 इंच, खरगोन में 1 इंच, छतरपुर के नौगांव और सीधी में आधा इंच बारिश हुई। वहीं, दतिया, बैतूल, गुना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, इंदौर, रतलाम, शिवपुरी, उज्जैन, छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, नरसिंहपुर, रीवा, उमरिया, सीहोर, कटनी, टीकमगढ़, श्योपुर, शाजापुर, धार, डिंडोरी में भी बारिश का दौर जारी रहा।