किसान आंदोलन— थाना प्रभारी पर तलवार से हमला, लाल किला हिंसा में आरोपी मनिंदर सिंह भी हुआ गिरफ्तार

नई दिल्ली। सिंघु बॉर्डर पर एक आंदोलनकारी के हमले में दिल्‍ली पुलिस के एक थाना प्रभारी को चोटें आई हैं। पुलिस के अनुसार हरप्रीत सिंह नाम का एक आंदोलनकारी एक पुलिसकर्मी की कार छीनकर भाग रहा था। जब पुलिस ने उसका पीछा किया तो मुकरबा चौक के पास उसने अपनी तलवार से एक एसएचओ पर हमला कर दिया। इसके बाद उसने एक स्‍कूटर चुराकर भागने की कोशिश की लेकिन आखिरकार पकड़ा गया। पुलिस ने उसके खिलाफ कार चोरी और हत्‍या की कोशिश का मुकदमा दर्ज किया है।

लाल किला हिंसा में एक और आरोपी गिरफ्तार
दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल ने लाल किले में 26 जनवरी को हुई हिंसा के सिलसिले में एक और प्रमुख आरोपी को पकड़ा है। पकड़े गए शख्‍स का नाम मनिंदर सिंह उर्फ मोनी (30) है। वह एसी मैकेनिक का काम करता था। उसके पास से लाल किले में लहराई गईं 4.3 फीट की दो खंडास बरामद की गई हैं। मोनी की पहचान वीडियो/फेशियल रिकग्निशन के जरिए हुई।

दीप सिद्धू की कस्‍टडी सात दिन और बढ़ी
लाल किला हिंसा के मुख्‍य आरोपी दीप सिद्धू की पुलिस हिरासत सात दिन के लिए बढ़ा दी गई है। मंगलवार को दिल्‍ली पुलिस ने उसे मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया था। पुलिस ने आरोप लगाया, ‘‘वह भीड़ को उकसा रहा था। वह हिंसा करने वालों में से एक है। सह-षडयंत्रकारियों की पहचान के लिए कई सोशल मीडिया अकाउंटों की जांच जरूरी है। वहीं उसका स्थायी पता नागपुर दिया गया है जबकि आगे के खुलासों के लिए पंजाब और हरियाणा के कई स्थानों पर जांच करने के लिए जाने की जरूरत है।’’

टीकरी बॉर्डर पर एक और किसान की मौत
टीकरी बॉर्डर पर मंगलवार को एक और किसान की मौत हो गई। किसान सोशल आर्मी के अंकुर ने बताया कि किसान शमशेर सिंह (64) पिंड झोला, जिला लुधियाना के रहने वाले थे, जो टीकरी बॉर्डर पर पिछले कुछ सप्ताह से आंदोलन में मौजूद थे। धरना स्थल पर ही अपने किसान के साथ बैठे थे। अचानक हार्ट अटैक होने से उनकी मौत हो गई। इसकी सूचना तुरंत इनके परिवार वालों को दी गई। किसान नेताओं का दावा है कि इस बॉर्डर पर अब तक 20 से अधिक किसानों की मौत हो चुकी है। लगातार हो रही मौत को लेकर किसानों में भारी नाराजगी है। किसानों का कहना है कि आखिर कब तक हमारे किसान यहां जान गंवाते रहेंगे। किसान नेताओं का कहना है कि यह गंभीर मामला है। इसपर एक साथ किसान नेता आगे की रणनीति तय करेंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.