मध्यप्रदेश: इंडिया सन्स टीम की निर्देशिका दीपिका नारायण भारद्वाज ने कहा— मप्र में भी बलात्कार के झूठे मुकदमों की भरमार

जबलपुर। इंडिया सन्स टीम की निर्देशिका दीपिका नारायण भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली, राजस्थान सहित मध्यप्रदेश में भी बलात्कार के झूठे मुकदमों की भरमार है। जबलपुर में भी ऐसे कई गिरोह पकड़े जा चुके हैं, जो झूठे बलात्कार के मुकदमें करके उगाही कर रहे हैं। झूठे बलात्कार के केसों की संख्या शहरों में भी काफी बढ़ चुकी है।

पुरुषों की भी सुरक्षा चाहिए
दीपिका नारायण भारद्वाज जबलपुर में प्रेसवार्ता को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने बताया कि जबलपुर में भी ऐसे केस प्रतिदिन हो रहे हैं। झूठे बलात्कार के मुकदमों से पुरुषों की जिंदगी बर्बाद की जा रही है। महिलाओं की सुरक्षा के साथ ही पुरुषों की भी सुरक्षा होनी चाहिए, कानून का दुरुपयोग एक दुखद सच्चाई है।

पुत्रों की सुरक्षा करने का भी समय
बेटों की तरफ ध्यान आकर्षित करने वाली इंडिया संस की डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई गई है, जिससे आम लोगों के लिए रानी दुर्गावती संग्रहालय भंवरताल गार्डन में शनिवार शाम 7 बजे से दिखाया जाएगा। फिल्म के माध्यम से कानूनों एवं बेटों का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की गई है। साथ ही अब भारत के पुत्रों की सुरक्षा करने का भी समय आ चुका है। दिल्ली, भोपाल, जयपुर के बाद फिल्म को जबलपुर शहर में भी दिखाया जा रहा है।