एकतरफा प्यार—पूजा ने जुबेर से नहीं की बात तो चाकू से गोंदा; झालावाड़ क्षेत्र में तनाव
झालावाड़। राजस्थान के झालावाड़ में एक 19 वर्षीय युवती पूजा ने उसी के गांव के 23 वर्षीय जुबेर से बात नहीं की तो उसने चाकू से गोंद कर हत्या कर दी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला एकतरफा प्यार का बताया जा रहा है। इस लोमहर्षक घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव बना हुआ है और एहतियातन भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
शुक्रवार को पिड़ावा थाना क्षेत्र के बाकीपुरा गांव में युवती की हत्या के बाद आरोपी सीधा थाने पहुंच गया। उसने स्वयं ही पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी, जिसे सुनकर पुलिसकर्मी भी हतप्रभ रह गए। उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। युवती के परिजनों के अनुसार बेटी पूजा शुक्रवार को खेत पर जा रही थी। तभी उसपर जुबेर ने चाकू से प्राणघात हमला किया। और उनकी बेटी की जान ले ली।
बना हुआ तनाव
युवती की हत्या के बाद क्षेत्र में तनाव बना हुआ है। लड़की के हिंदू और युवक के मुस्लिम समुदाय से हाेने के चलते इससे साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका को देखते हुए पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।झालावाड़ जिला पुलिस ने पांच थानों का पुलिस बल गांव बाकीपुरा और पिड़ावा अस्पताल में तैनात किया है। झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण सिंह संधू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश यादव और पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार मौके पर तैनात हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
लड़की ने बातचीत नहीं की तो हत्या?
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतका की उम्र लगभग 19 साल थी। हत्या का आरोपी युवक जुबेर लगभग 23 साल का है। दोनों बाकीपुरा गांव के निवासी बताए गए हैं। पुलिस ने दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की बात नहीं कही है, लेकिन प्रारंभिक जांच में सामने आई जानकारी के अनुसार युवक जुबेर और मृतका पूजा के बीच बातचीत होती थी। पूजा, जुबेर से कुछ समय से बातचीत नहीं कर रही थी। जो घटनाक्रम शुक्रवार को अंजाम दिया गया, उसके पीछे दोनों के बीच में बातचीत नहीं होना कारण रहा है। पुलिस के मुताबिक जुबेर की परिवार वालों ने सगाई कर दी है तो मृतका पूजा मेहर की भी उसके परिवार वालों ने सगाई कर रखी थी।