वरिष्ठ रचनाकार स्व गज्जे भैया की स्मृति में रविवार को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन

मंत्री राजर्षि नरेंद्र शिवाजी पटेल होंगे मुख्य अतिथि: साहित्य अकादमी निदेशक डॉ विकास दवे सहित विख्यात कवि करेंगे काव्य रचना पाठ

(बरेली कार्यालय)
बरेली (रायसेन)। राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक, वरिष्ठ रचनाकार स्वर्गीय श्री प्रभुदयाल खरे ‘गज्जे भैया’ की पुण्य स्मृति में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन स्थानीय दशहरा मैदान(हॉकी ग्राउंड) में रविवार 9 मार्च शाम 7.00 बजे से किया जा रहा है। इस कवि सत्तेलन में मध्यप्रदेश के मंत्री राजर्षि नरेंद्र शिवाजी पटेल के मुख्यातिथ्य में साहित्य अकादमी निदेशक डॉ विकास दवे के साथ देश के प्रख्यात कवि राव अजातशत्रु राजस्थान, ओमपाल सिंह निडर फरीदाबाद, आशीष अनल, डॉ कविता किरण, चांदनी पांडे, डॉ प्रियंका त्रिपाठी, हर्ष व्यास, वीरेंद्र विद्रोही और निखिल खरे काव्य पाठ करेंगे। कार्यक्रम संयोजक अखिल खरे और हास्य कवि स्वर्गीय गज्जे भैया स्मृति मंच ने सभी से कवि सम्मेलन का आनंद उठाने का आग्रह किया है।
कृपया यह भी पढें—

स्व गज्जे भैया— एक शिक्षक में समाए थे कई व्यक्तित्व