बरेली हिन्दू उत्सव समिति का चुनाव संपन्न

Bareli Hindu Utsav Samiti Election

(बरेली कार्यालय)
बरेली। बरेली हिन्दू उत्सव समिति का चुनाव संपन्न हुआ। 700 मतदाताओं में से 579 मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग करते हुए मतदान किया। मतदान प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होकर सायं काल 5‌ बजे समाप्त हुआ। रविवार रात अंतिम चुनाव परिणाम घोषित किए गए।

समिति के अध्यक्ष पद पर दिनेश बबेले निर्वाचित हुए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर अंशुल वर्मा ने जीत हासिल की और कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अंकुर चौहान निर्वाचित घोषित किए गए। सचिव पद पर कांटे का मुकाबला था, जिसमें विजय श्री सचिन शांडिल्य ने प्राप्त की। वहीं सह सचिव पद पर राजू ठाकुर निर्वाचित हुए। सात सदस्यीय नामनीय कार्यकारणी में सुशील जैन, मोतीलाल राठी, रामकुमार श्रीवास्तव, राधेलाल भावसार, हीरेंद्र मालवीय, सुरेश विदुआ और सुदामा प्रसाद सोनी को मनोनीत किया गया है। नौ सदस्यी कार्यकारिणी में जितेन्द्र भावसार, मनोज साहू,विजय सोनी, रमेश सराठे, विनोद शर्मा, राकेश भावसार, हाकम सिंह धाकड़, गोविन्द सिंह धाकड़ और मनीष मदरवंशी विजयी रहे। कोषाध्यक्ष के आरक्षित पद पर राधेश्याम पालीवाल का चयन किया गया।