बिजली कंपनी के सहायक प्रबंधक ओपी ठाकुर हुए सम्मानित

Raisen 103 गांवों में विद्युत वितरण व्यवस्था में किया सुधार

—मनीष शर्मा
खरगोन (बरेली)। कई अधिकारी अपनी कार्यशैली से जन सामान्य के बीच विशेष लोकप्रियता अर्जित करते हैं। इनके काम का मूल्यांकन वरिष्ठ स्तर भी होता रहता है। जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ऐसे ही अधिकारियों का समय— समय पर सम्मान भी होता है। ऐसे ही मप्र मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के खरगोन विद्युत वितरण केंद्र में पदस्थ सहायक प्रबंधक ओपी ठाकुर को रायसेन जिले के प्रभारी मंत्री नारायण सिंह पंवार और जिला कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा जिला मुख्यालय पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। बता दें कि ठाकुर खरगोन में करीब डेढ साल से पदस्थ हैं। इन्होने इस वितरण केंद्र के 103 गांवों में विद्युत वितरण की व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार किया है और विद्युत उपभोक्ताओ की संतुष्टि का स्तर बढ़ा है। उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान में तत्पर रहने वाले ठाकुर अपनी विशिष्ट शैली के कारण जनता के बीच लोकप्रिय रहे हैं। बिजली कंपनी के सहायक प्रबंधक ओपी ठाकुर को इस उपलब्धि के लिए विभागीय लोगों, उपभोक्ताओं और शुभचिंतकों ने बधाई दी है।