ले जनरल साधना सक्सेना नायर बनीं आर्मी की मेडिकल सेवा की पहली महिला महानिदेशक

Lt Gen Sadhna Saxena Nair: first woman DG Medical Services (Army)

नई दिल्ली। लेफ्टिनेंट जनरल साधना सक्सेना नायर को आर्मी की मेडिकल सेवा का नया महानिदेशक (डीजी) बनाया गया है। आर्मी की मेडिकल सेवा के डायरेक्टर जनरल का पद संभालने वाली ये पहली महिला हैं।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ए भारत भूषण बाबू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि लेफ्टिनेंट जनरल साधना सक्सेना नायर को आर्मी की मेडिकल सेवा का नया डायरेक्टर जनरल बनाया गया है। इसके साथ ही लेफ्टिनेंट जनरल विकास लखेड़ा को असम राइफल्स का नया डीजी बनाया गया है।