पुरी लोकसभा सीट पर भी हो सकता है ‘खेला’?

Puri Lok Sabha Seat: कांग्रेस प्रत्याशी के हटने से संबित पात्रा की राह आसान: इससे पहले सूरत और इंदौर लोकसभा सीट से भी कांग्रेस प्रत्याशी ने ऐन वक्त पर चुनाव लड़ने से कर दिया था इंकार

पुरी। सूरत और इंदौर लोकसभा सीट के बाद अब ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से भी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। यहां कांग्रेस प्रत्याशी सुचारिता मोहंती (Sucharita Mohanty) ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। आज शनिवार को उन्होंने कहा कि, मैंने पार्टी को टिकट वापस कर दिया है, क्योंकि पार्टी मुझे फंड देने में सक्षम नहीं थी। सुचारिता मोहंती ने कहा कि कांग्रेस के कुछ कमजोर उम्मीदवारों को टिकट मिल गया है। ऐसे में मैं चुनाव नहीं लड़ सकती हूं।

संबित पात्रा की राह आसान
पुरी लोकसभा सीट से भाजपा ने अपने तेजतर्रार प्रवक्ता संबित पात्रा को मैदान में उतारा है। बीते लोकसभा चुनाव में पुरी लोकसभा सीट पर ही संबित पात्रा को हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस बार कांग्रेस उम्मीदवार सुचारिता मोहंती के मैदान से हटने के बाद संबित पात्रा की राह आसान हो गई है। इसके अलावा बीजद उम्मीदवार को भी फायदा हो सकता है। बीते लोकसभा चुनाव में यहां से बीजेडी प्रत्याशी की जीत हुई थी। सुचरिता यहां से 2014 में भी चुनाव लड़ चुकी हैं, तब वे दूसरे नंबर थी और उन्हें 2 लाख 59 हजार 800 वोट मिला था। इस बार उनके पीछे हटने से कांग्रेस का वोट बीजेडी या भाजपा की ओर शिफ्ट हो सकता है।

पैसे के पहाड़ पर बैठे हैं भाजपा व बीजद
सुचारिता मोहंती ने टिकट वापस करते हुए कहा कि भाजपा और बीजद जैसे राजनीतिक दल पैसे के पहाड़ पर बैठे हैं। ऐसे में मेरे लिए चुनाव लड़ पाना काफी मुश्किल था। चुनाव प्रचार में हर स्थान पर धन का अश्लील प्रदर्शन हो रहा है। मैं ऐसी प्रतिस्पर्धा नहीं चाहती। उन्होंने कहा कि मैं अपने दम पर इतना फंड नहीं जुटा सकती थी उन्होने कहा कि फंड की कमी के बारे में मैंने कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल को भी जानकारी दी थी, लेकिन पार्टी ने मुझे फंड देने से इनकार कर दिया था।

इससे पहले यहां भी…
गौरतलब है कि इससे पहले सूरत और इंदौर लोकसभा सीट से भी कांग्रेस प्रत्याशी ने ऐन वक्त पर चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था। इंदौर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ने तो कांग्रेस छोड़कर भाजपा ज्वाइन कर ली। इंदौर लोकसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी मुकाबले से ही बाहर हो गई है।