बिहार— रुझानों में गठबंधन और महागठबंधन में टक्कर
पटना। तीन चरणों में संपन्न हुए बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती शुरू हो चुकी है। रुझानों में बीजेपी-जेडीयू गठबंधन और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है। दोनों के बीच सीटें का अंतर काफी कम है।
– सभी 243 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। शुरुआती रुझानों में 119 सीटों पर बीजेपी-जेडीयू गठबंधन और 115 सीटों पर महागठबंधन को बढ़त मिलता दिख रहा है।
– बिहार विधानसभा चुनाव में 21 सीटों पर भाजपा, 13 सीटों पर आरजेडी, 12 सीटों पर जेडीयू और 11 सीटों पर कांग्रेस पार्टी आगे चल रही है।
– एनडीए में जहां बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है। वहीं, महागठबंधन में आरजेडी को बढ़त है।
— बिहार में पिछले विधानसभा चुनाव में दो बड़ी बातें थीं। एक तो मोदी लहर, दूसरा जदयू व राजद का साथ। ये दोनों बातें इतनी प्रभावी हुईं कि लड़ाई को त्रिकोणीय बनाने की हर कोशिश धराशायी हो गई। हालांकि इस बार युवा चेहरों ने मौजूदा सरकार के सामने कड़ी चुनौती पेश की है।
— चुनाव परिणाम को लेकर लोगों में काफी उत्सुक्ता है। क्या बिहार की जनता नीतीश कुमार को ही फिर से मौका देगी या फिर तेजस्वी यादव को गद्दी तक पहुंचाएगी? ऐसे कई सवाल फिलहाल बिहार की आवोहवा में गूंज रही है। दोपहर जाते-जाते तस्वीर साफ होने की संभावना है।