मध्‍यप्रदेश— उपचुनाव की मतगणना को बस रात बाकी

भोपाल। मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना मंगलवार 10 नवंबर को की जाएगी। मतगणना सुबह आठ बजे से 19 जिला मुख्यालयों पर होगी। सुरक्षा के लिए ग्वालियर-भिंड और मुरैना में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है। उपचुनाव के नतीजे दोपहर बाद आने की संभावना है।

इस बार 27 हजार उन मतदाताओं ने डाक मतपत्रों से मताधिकार का उपयोग किया जो 80 साल से अधिक आयु, निशक्तजन या कोरोना संक्रमित या संदिग्ध थे। इनके लिए चुनाव आयोग ने 34, 546 डाक मतपत्र जारी किए थे। इनमें से 27,301 ने मतदान किया है। इससे परिणाम आने में विलंब की संभावना है। जानकारी के अनुसार प्रत्येक चक्र की गणना को तभी पूरा माना जाएगा, जब सभी उम्मीदवार इससे संतुष्ट होंगे। इसके बाद अगले चक्र की गणना की जाएगी।

बिना मास्क प्रवेश की अनुमति नहीं
निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के अनुसार मतगणना स्‍थल पर बिना मास्क के किसी व्यक्ति को प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही शरीर का तापमान लेने के बाद ही अभ्यर्थी और उनके अभिकर्ताओं को मतगणना स्‍थल पर प्रवेश दिया जाएगा। केंद्रीय और राज्य का सशस्त्र बल कानून व्‍यवस्‍था संभालने के लिए मुस्‍तैद रहेगा।

स्क्रीन मतगणना स्थल पर
अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अरुण कुमार तोमर से मिली जानकारी के अनुसार बड़ी स्क्रीन मतगणना स्थल पर लगाई जा रही है। इसके जरिए प्रत्येक चक्र की गणना के नतीजे पता चल सकेंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.