मध्यप्रदेश— कंप्यूटर बाबा के एक और अतिक्रमण को गिराया
|
इंदौर। सोमवार की सुबह कंप्यूटर बाबा द्वारा इंदौर के सुपर कारिडोर पर किए गए अतिक्रमण को प्रशासन ने पूरी तरह गिरा दिया। रविवार को गोम्मटगिरी के करीब कंप्यूटर बाबा का अवैध रूप से बना आश्रम गिराने के बाद यह जानकारी मिली थी कि सुपर कॉरिडोर पर भी बाबा ने अतिक्रमण कर रखा है। कल अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का विरोध करने पर बाबा और उनके समर्थकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।
इस बीच मिल रही जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह
सेंट्रल जेल में कंप्यूटर बाबा से मिलने नहीं पहुंच पाएंगे। उन्होने रविवार को कहा था कि वे सोमवार को कंप्यूटर बाबा से मुलाकात करने के लिए इंदौर जाएंगे। अंतिम क्षणों में उनका कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है । इसका कारण अचानक दिल्ली से बुलावे को बताया जा रहा है।