इंदौर में कम्प्यूटर बाबा का आश्रम तोडा, बाबा को जेल भेजा
इंदौर। जिले की हातोद तहसील के ग्राम जम्बूड़ी हप्सी में शासकीय भूमि पर नामदेव दास त्यागी ( कम्प्यूटर बाबा) ने आश्रम बना लिया था। रविवार की सुबह प्रशासन, पुलिस और इंदौर नगर निगम के अमले ने यहां पहुंचकर अतिक्रमण और पक्के निर्माण तोड़े। अतिक्रमण हटाने के दौरान कम्प्यूटर बाबा ने विरोध किया तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। अधिकारियों का कहना है कि अतिक्रमण हटाने के लिए कम्प्यूटर बाबा को पहले नोटिस भी दिए गए थे। इनके विरुद्ध 2 हजार रुपये का अर्थदंड लगाते हुए शासकीय भूमि से बेदखल करने का आदेश भी पारित किया गया था।
आ रही जानकारी के अनुसार अतिक्रमण हटाने के लिए अपर कलेक्टर अजयदेव शर्मा, एसडीएम शाश्वत शर्मा, तहसीलदार ममता पटेल सहित अन्य अधिकारी पहुंचे। कम्प्यूटर बाबा ने यहां दो एकड़ शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा करके आश्रम, शेड और पक्के निर्माण कर लिए थे। यहां एयर कंडीशन कमरे, सोफे और आधुनिक सुख-सुविधा का सामान जुटा रखा था। एडीएम शर्मा ने बताया कि यहां तीन सर्वे नंबरों की करीब 40 एकड़ शासकीय भूमि है। वर्ष 2000 में जिला योजना समिति ने यह जमीन गौशाला के लिए दी थी। गौशाला की जमीन पर ही कम्प्यूटर बाबा ने कब्जा करके अवैध तरीके से निर्माण कर लिया।
अतिक्रमण हटाने के दौरान कम्प्यूटर बाबा और उनके अनुयायियों के विरोध को भांपते हुए प्रशासन के साथ पुलिस बल भी पहुंचा। अतिक्रमण हटाने के दौरान बाबा ने कार्रवाई का विरोध किया तो पुलिस अधिकारियों ने उन्हें हिरासत में ले लिया। पुलिस अभिरक्षा में उन्हें सेंट्रल जेल भेजा गया। अतिक्रमण हटाने से पहले सभी सामान सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला गया। प्रशासन की कार्रवाई जारी है।