कोरोना महामारी के प्रति न हों लापरवाह
नई दिल्ली। चुनावों और त्यौहार ने लोगों को कोरोना महामारी के प्रति लापरवाह किया है, लेकिन अभी और अधिक सतर्कता बरतने का समय है। सरकार द्वारा जारी आंकडे इस महामारी के और अधिाक प्रसार के संकेत दे रहे हैं।
शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना महामारी के 50,356 नए केस दर्ज किए और 577 मौते हुई। देश में अब कुल मरीजों का आंकड़ा 84,62,080 पहुंच गया है। 30 जनवरी से अब तक 1,25,562 लोग कोरोनो वायरस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं।
भारत में अभी कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 516632 है। इनमें सबसे ज्यादा एक लाख तीन हजार केस महाराष्ट्र में है। यहां नए मामलों और मरने वालों की दर में तेजी आई है। दिल्ली में करीब 40 हजार एक्टिव केस हैं। वहीं छत्तीसगढ़ में 23 हजार, गुजरात में 12 हजार, हरियाणा में पंद्रह हजार, कर्नाटक में 33 हजार, मध्यप्रदेश में साढ़े सात हजार, राजस्थान में सोलह हजार, उत्तर प्रदेश में 23 हजार और पश्चिम बंगाल में 35 हजार एक्टिव केस हैं।