दिवाली पर रोशनी बिखेरेंगे मुस्लिम महिलाओं के हाथ से बने दीये
वाराणसी। भले ही कुछ लोग सांप्रदायिक कट्टरता को हवा देने में लगे रहते हैं, लेकिन इस देश की गंगा—जमुनी तहजीब की सुगंध देश की आबोहवा में घुली हुई है, जो कहीं भी महक जाती है। दीपावली के लिए वाराणसी की कुछ मुस्लिम महिलाएं दीपक बनाकर एकता और सौहार्द की पहल कर रही हैं। ये महिलाएं राम दीपक बना रही हैं, जिन्हे वे हिंदू परिवारों को अपने हाथों से बांटेगी। इन महिलाओं का कहना है कि इस्लामी कट्टरपंथियों की हिंसा का जवाब काशी की महिलाओं ने सौहार्द का दीपक बनाकर दिया है।
वाराणसी में मुस्लिम महिला फाउंडेशन और विशाल भारत संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में मुस्लिम महिलाएं श्री इन्द्रेश आश्रम लमही में दीपावली के लिए मिट्टी और गोबर सेे विशेष रामदीपक तैयार कर रही है। मुस्लिम महिला फाउंडेशन की नजमा परवीन ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली के अवसर पर भगवान श्रीराम की आरती मुस्लिम महिलाओं की द्वारा की जाएगी। हम शांति और सौहार्द की वकालत करते रहेंगे। वहीं सदर नाजनीन अंसारी ने कहा कि नफरत का अंधेरा चाहे कितना गहरा हो, दीपक का मामूली प्रकाश भी अंधेरे को खत्म करने की ताकत रखता है। जहां भी राम दीपक जलेगा, हिंसा और नफरत खत्म होगी। श्री इंद्रेश आश्रम के पीठाधीश डाॅ. राजीव ने कहा कि राम के प्रति आस्था परिवार, समाज और देश को जोड़ने का काम करती है।