जम्मू-कश्मीर— एक आतंकी ढेर, एक ने किया आत्मसमर्पण
जम्मू। दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के पांपोर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया। एक आतंकी ने आत्मसमर्पण कर दिया है। वहीं, गोली लगने से घायल हुए एक नागरिक की मौत हो गई है, जबकि एक घायल का इलाज चल रहा है।
मिल रही सूचनाओं के अनुसार लालपोरा में गुरुवार देर शाम सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी। सुरक्षाबलों ने आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान घेरा सख्त होता देख मकान में छिपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई से मुठभेड़ शुरू हो गई। क्रास फायरिंग में गोली लगने से दो नागरिक घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से घायल एक नागरिक पंपोर निवासी आबिद मीर (20) पुत्र अब्दुल हमीद मीर ने एसएमएचएस अस्पताल श्रीनगर में दम तोड़ दिया। वहीं, मुठभेड़ में एक आतंकी को आज सुबह सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। जबकि एक आतंकी ने आत्मसमर्पण कर दिया है।