कोरोना— अब 84 लाख के पार, सवा लाख मौतें

नई दिल्‍ली। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकडों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 47,638 नए मामले आए। इसी के साथ देश में कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 84 लाख के पार चला गया है। फिलहाल देश में कोविड-19 के कुल 84,11,724 मामले हैं जिनमें से 5,20,773 ऐक्टिव मामले हैं। सक्रिय मामलों में गुरुवार के मुकाबले 7,189 की गिरावट दर्ज की गई है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 54,157 मरीजों को डिस्‍चार्ज किया गया है। इसके बाद, कोविड से ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या 77,65,966 हो गई है। यानी देश में कोरोना का रिकवरी रेट 92.32% हो गया है। कोरोना के डेथ रेट में भी कमी दर्ज की जा रही है। फिलहाल यह 1.48% है। यह लगातार आठवां दिन है जब ऐक्टिव केस 6 लाख से कम रहे हों। देश के 27 राज्‍यों/केंद्रशासित प्रदेशों में 20 हजार से कम कोरोना केस हैं।

अब दिल्ली दूसरे नंबर पर
दिल्ली में 10 दिन से नए केस बढ़ रहे हैं और इस कदर बढ़ रहे हैं कि टॉप पर मौजूद महाराष्ट्र, कनार्टक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु जैसे राज्य भी पीछे छूट गए हैं। अब नए केस के मामले में दिल्ली देश में दूसरे स्थान पर है जहां सबसे ज्यादा केस आ रहे हैं। पहले नंबर पर केरल आता है। हालांकि केरल और दिल्ली के बीच नए केस का ज्यादा अंतर नहीं है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.