नवरात्रि विशेष
चमत्कारी दैव्यपराध क्षमापन स्तोत्रम्
— —मूल संस्कृत— पूज्यपाद आदि शंकराचार्य जी, हिन्दी काव्य रूपान्तरण— याज्ञवल्क्य.—
शक्ति की आराधना जीवन के सभी प्रयोजनों को सिद्ध करती है। नवदुर्गा महोत्सव या नवरात्रि महापर्व वह अवसर होता है, जब जगदंबा मां भगवती अपनी आस्थावान संतति पर सहज अनुग्रह लुटाती हैं। ‘शुभ चौपाल’ इस अवसर पर उस प्रार्थना को प्रस्तुत कर रहा है, जिसके प्रभाव से व्यक्ति सभी पापों से मुक्त होकर अपनी सभी कामनाओं की पूर्ति करता है। आप भी इस चमत्कारी प्रार्थना का श्रद्धापूर्वक पाठ करें और फल को स्वयं अनुभव करें।</span>