मध्य्रदेश— भोपाल में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर
भोपाल। बीते दिनों यहां फ्रांस से उठे कार्टून विवाद के बाद पिछले इकबाल मैदान में विरोध प्रदर्शन आयोजित करने वाले भोपाल मध्य से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के खिलाफ सरकार ने सख्ती दिखाई है। एक दिन पहले ही पुलिस ने आरिफ मसूद समेत 7 के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामले में एफआईआर दर्ज की थी।
आज प्रशासन ने खानू गांव स्थित बड़े तालाब के कैचमेंट एरिया में निर्मित बिल्डिंगों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। यहां विधायक आरिफ मसूद का कॉलेज भी बना हुआ है। इन निर्माणों के बड़े तालाब के 50 मीटर के दायरे में यानी कैचमेंट एरिया में आने के कारण यह कार्रवाई की जा रही है। 12 हजार स्क्वेयर फीट का अतिक्रमण गिरा दिया गया है, बाकी हिस्से का मामला करीब 10 वर्ष से कोर्ट में लंबित है। इस कार्यवाही के दौरान आसपास की सारी दुकानें बंद कर भीड़ जुटाई जा रही है। पुलिस ने बैरिकेड लगाकर लोगों को रोक दिया है।
खानूगांव में इस अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई के दौरान निगम अमले के साथ भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात है। वहीं शहर में भी सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं। पुराने शहर के कई चौराहों पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं, ताकि अचानक भीड़ एकत्रित ना हो।