दिल्ली— पहली बार 6842 नए मामले सामने

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना ने अब तक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बुधवार को लगातार दूसरे दिन छह हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं। दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण रिकॉर्ड तेजी से बढ़ रहा है। बुधवार को समाप्त 24 घंटे में यहां कोरोना के 6842 नए मामले सामने आए जो कि एक दिन में आए सबसे ज्यादा मामले हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,09,938 हो गई है। वहीं इन 24 घंटों में 51 मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 6703 हो गई है।

दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण अब ज्यादा तेजी से बढ़ रहा है। बुधवार को समाप्त 24 घंटों में शहर में कोरोना के 6842 नए मामले सामने आए। इसके साथ अब तक कुल मामले 4,09,938 हो गए हैं। इन 24 घंटों में 51 मरीजों की मौत हुई। दिल्ली में अब तक कुल 6703 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.