मध्यप्रदेश— अब हायर सेकंडरी स्कूलों में देना होगी नियमित हाजरी
भोपाल। प्रदेश के हायर सेकंडरी स्कूलों में शिक्षक और कर्मचारियों को नियमित आना होगा। उनकी हाजिरी शत प्रतिशत रखने के निर्देश दिए गए है। बिना सूचना के अनुपस्थिति पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
सामान्य प्रशासन विभाग ने कोरोना संक्रमण के कारण दी गई रियायतें वापस ले ली हैं। संक्रमण के खतरे को देखते हुए स्टॉफ सुविधा के अनुसार उपस्थिति दर्ज करवा रहे थे, वहीं शिक्षक भी घर से ही आनलाइन कक्षाएं ले रहे हैं। अब सामान्य प्रशासन विभाग कोरोना संक्रमण के दौरान मिली राहत को पूरी तरह से खत्म कर दफ्तर में उपस्थिति का फरमान जारी कर चुका है। ऐसे में स्कूल शिक्षा विभाग ने भी हाई स्कूल और हायर सेंकेडरी स्कूलों में उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। अब शिक्षक उपस्थित होकर डीजीलैप,दीक्षा एप पर निष्ठा प्रशिक्षण,विषयवार एक दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण,नामांकन,परीक्षा,छात्रवृत्ति एवं अन्य विद्यालयीन गतिविधियों का संचालन करेंगे। शिक्षकों को नियमित उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर और दैनन्दिनी भरनी होगी। निरीक्षण के दौरान जो भी शिक्षक और कर्मचारी स्कूल से गैरहाजिर मिलेगा उसके खिलाफ कार्रवाही की जाएगी।