करवा चौथ— शुभ संयोग से अखंड सौभाग्य के साथ मिलेगा सुख-समृद्धि का आशीर्वाद
हर साल कार्तिक माह की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत किया जाता है। इस वर्ष करवा चौथ का व्रत बुधवार 4 नवंबर को है। इस दिन महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत करती हैं और शाम को पूजा करके चंद्रमा को अर्घ्य देने के बात पति के हाथ से पानी पीकर व्रत का पारण करती हैं। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का पूजन भी किया जाता है। सुहागिन स्त्रियां उनके अखंड सौभाग्यवती होने की कामना करती हैं। इस बार करवाचौथ पर बहुत ही शुभ संयोग बन रहा है।
4 नवंबर को करवा चौथ वाले दिन सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है। इसके साथ ही शिवयोग, बुधादित्य योग, सप्तकीर्ति, महादीर्घायु और सौख्य योग का निर्माण भी हो रहा है। जिसके कारण इस बार की करवा चौथ सभी सुहागिन स्त्रियों के लिए बहुत ही खास होने वाला है। इन संयोगों के कारण स्त्रियों को अखंड सौभाग्यवती के वरदान के साथ खुशहाल दांपत्य जीवन के साथ पारिवारिक सुख-समृद्धि का आशीर्वाद भी मिलेगा।
करवाचौथ का शुभ मुहूर्त
करवा चौथ तिथि आरंभ: 4 नवंबर 2020 को सुबह 3 बजकर 24 मिनट से
करवाचौथ तिथि समापन: 5 नवंबर सुबह 5 बजकर 14 मिनट तक
पूजा करने कथा पढ़ने का शुभ मुहूर्त: शाम को 5 बजकर 34 मिनट से लेकर 6 बजकर 52 मिनट तक रहेगा।
चतुर्थी तिथि को चंद्रोदय समय: रात को 8 बजकर 29 मिनट पर चंद्रोदय