पांचवी और आठवीं के बच्चों को मिलेगा जनरल प्रमोशन
भोपाल। कोरोना के कहर ने पढाई को भी बहुत अधिक प्रभावित किया है। प्रदेश में अभी तक स्कूलों में कक्षाओं का संचालन नहीं हो पा रहा है। ऐसे में 5 वीं व 8 वीं का बोर्ड पैटर्न पर परीक्षा कराना संभव नहीं है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि इन कक्षाओं के बच्चों को इस साल भी जनरल प्रमोशन दिया जाएगा।
स्कूल शिक्षा विभाग ने पिछले साल फिर से पांचवीं और आठवीं में बोर्ड पैटर्न पर वार्षिक परीक्षा आयोजित कराने का निर्णय लिया था। कुछ विषयों की परीक्षा हुई, लेकिन लॉकडाउन के कारण शेष विषयों की परीक्षाएं निरस्त कर उन विषयों में बच्चों को जनरल प्रमोशन दिया गया। इस बार ना तो स्कूल खुल पाए हैं और ना ही परीक्षा की कोई तैयारी हो पाई है। विभाग की अभी तक कोई तैयारी भी नहीं है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अब तक स्कूल खुल नहीं पाए, ऐसे में परीक्षा कराना संभव नहीं है।
2009 में बंद हुई थीं बोर्ड परीक्षा
प्रदेश में 2008 तक पांचवीं और आठवीं में बोर्ड परीक्षाएं होती थीं। विभाग ने बच्चों पर परीक्षा के बढ़ते मानसिक दबाव को देखते हुए 2009 में 5वीं व 8वीं की कक्षाओं को बोर्ड से अलग कर दिया था। इसके बाद इन कक्षाओं में फेल होने वाले बच्चों को औसत अंक देकर पास कर दिया जाता था। पिछले साल फिर से बोर्ड पैटर्न लागू किया गया। विभाग ने यह नियम बनाया था कि अगर किसी भी बच्चे का 33 फीसद से कम अंक आएंगे तो उसे फेल माना जाएगा और वह दो माह बाद दोबारा परीक्षा देकर पास होकर अगली कक्षा में जा सकता था। इस दौरान उसकी अतिरिक्त कक्षाएं भी लगाई जातीं, लेकिन यह संभव नहीं हो पाया।