अब केवल दो घंटे में ओमिक्रॉन की होगी पहचान

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमिक्रॉन’ के टेस्ट में देरी की समस्या से देश के कई राज्य जूझ रहे हैं। ऐसे में यह अच्छी खबर है कि भारतीय वैज्ञानिकों ने इस मामले में बड़ी कामयाबी हासिल की है। अब केवल दो घंटे में ओमिक्रॉन की पहचान हो जाएगी।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने असम के डिब्रूगढ़ में एक नई कोविड टेस्ट किट तैयार की है। इससे महज दो घंटे में ओमिक्रॉन संक्रमण की पोल खोली जा सकती है। देश के कई राज्यों में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह किट काफी अहम साबित होगी।

कई राज्यों में बढ़ रहे मामले
गौरतलब है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट के केसेज देश में तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक और गुजरात में मिलाकर कुल 33 मामले सामने आ चुके हैं। अभी तक बाजार में उपलब्ध किट से ओमिक्रॉन संक्रमण का पता लगाने में तीन से चार दिन का समय लग जाता था। हालांकि, आईसीएमआर के क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आरसीएमआर) ने रियल टाइम में ओमिक्रॉन की पहचान करने वाली किट बनाने में सफलता हासिल कर ली है। वैज्ञानिक डॉ. बिस्वज्योति बोर्काकोटी ने इस किट के बारे में जानकारी देते हुए कहाकि यह अपने आपमें बहुत बड़ी बात है। उन्होंने कहाकि ओमिक्रॉन वैरिएंट का पता लगाने में अभी कम से कम 36 घंटे लग जाते हैं। वहीं पूरी जीनोम सीक्वेंसिंग होने में चार से पांच दिन का समय लगता है। ऐसे में इस किट के आ जाने से काफी आसानी होगी।

100 प्रतिशत सही परिणाम
कोलकाता की कंपनी जीसीसी बायोटेक पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप में इस किट को तैयार कर रही है। डॉ. बोर्काकोटी ने बताया कि इस किट को खासतौर पर कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के सिंथेटिक जीन फ्रैकमेंट्स पर टेस्ट किया गया है। साथ ही इसे दो बेहद खास क्षेत्रों के स्पाइक प्रोटीन और सिंथेटिक जीन फ्रेगमेंट्स के साथ भी जांचा गया है। इसके परिणाम 100 प्रतिशत तक सही आंके गए हैं। गौरतलब है कि पिछले साल जुलाई में डॉक्टर बोर्काकोटी के नेतृत्व में वैज्ञानिकों की टीम ने कोरोना वायरस को आइसोलेट करने में सफलता पाई थी। ऐसा करने वाली यह देश की तीसरी सरकारी लैब बनी थी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.