मध्यप्रदेश— मंगलवार को व्यवस्थाओं के बीच 28 सीटों पर होगा मतदान

भोपाल। मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनावों के लिए मंगलवार को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। मतदान के दौरान कोविड-19 से जुड़े सभी प्रतिबंधों और दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा। सुरक्षा सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं।

राज्य के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी अरुण तोमर ने बताया कि मतदान का अंतिम एक घंटे का समय कोविड-19 के रोगियों और पीड़ितों लोगों के लिए होगा। राज्य में हो रहे उपचुनावों में 28 सीटों पर कुल 355 उम्मीदवार मैदान में हैं, इनमें राज्य सरकार के 12 मंत्री भी शामिल हैं।

तोमर ने बताया कि मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए करीब 33 हजार सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया जाएगा। ये सभी प्रदेश के 19 जिलों में बने मतदान केंद्रों व अन्य प्रमुख स्थानों पर तैनात रहेंगे। ताकि स्वतंत्र और निश्पक्ष चुनाव कराया जा सके।
उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान औचक निरीक्षण के लिए 250 उड़न दस्ते, 173 निगरानी दल बनाए हैं और 293 पुलिस चौकियां बनाई गई हैं। बता दें कि 28 सीटों पर कुल 63.67 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए आयोग ने 9,361 मतदान केंद्र बनाए हैं। इनमें से 3,038 को ‘संवेदनशील’ श्रेणी में रखे गए हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.