उत्तरप्रदेश— मथुरा के नंदभवन में धोखा दे पढ़ गए नमाज, फोटो वायरल तो मुकदमा दर्ज

मथुरा। यहां नंदभवन में दिल्‍ली से आए मुस्लिम युवकों ने खुद को धार्मिक सद्भाव का वाहक बताकर मंदिर में प्रवेश किया। मंदिर से निकलने के बाद युवकों ने नमाज पढ़ने के फोटो वायरल किए तो तो लोग सन्न रह गए। गोस्वामी समाज के लोगों ने नंदगांव पुलिस चौकी पर पहुंचकर फैजल खान नामक एक युवक के खिलाफ तहरीर दी है। इस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

नंदभवन के सेवायतों ने बताया कि दिल्ली निवासी फैजल खान का कहना था कि वे सद्भावना और भाईचारे का प्रतीक बनकर ब्रज चौरासी कोस यात्रा पर अपने तीन दोस्तों के साथ निकले हैं। वह 29 अक्टूबर की दोपहर करीब 11 बजे नंदगांव स्थित नंदभवन पहुंचे थे। यहां उन्होंने श्रीराम चरित मानस की चौपाईयां सुनाईं और ठाकुर जी के प्रति प्रेम और अनुराग दिखाया। सेवायतों ने फैजल खान को दोपहर में राजभोग का प्रसाद लेकर जाने को बोला था। वह शाम के समय अपने दोस्तों के साथ ब्रज चौरासी कोस यात्रा पर निकल गए। दो दिन बाद फैजल खान ने नंदभवन में नमाज अदा करते हुए फोटो जब इंटरनेट मीडिया पर वायरल किए तो सभी सकते में आ गए। आचार्य हरिमोहन गोस्वामी ने कहा कि फैजल खान की नंदलाला के चरणों में श्रद्धा उनकी भक्ति है, मगर नमाज अदा करते हुए फ़ोटो वायरल करना पाखंड की श्रेणी में आता है। गोस्वामी समाज इसकी निंदा करता है।

चौकी प्रभारी मनमोहन शर्मा ने बताया कि गोस्वामी समाज के संभ्रांत लोगों ने तहरीर दी है, जिसमें उनका कहना है कि फैजल खान ने धार्मिक भावनाओं को भड़काने का प्रयास किया है। मामला गंभीर है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपितों की तलाश की जा रही है। सेवायत कान्हा गोस्वामी की तहरीर पर फैजल खान, चांद मोहम्मद, आलोक रतन और नीलेश गुप्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। ये चारों नई दिल्ली की संस्था खुदाई खिदमतगार से जुड़े हैं।

मंदिर परिसर की शुद्धि को हवन
नंदभवन में मुस्लिम युवकों के नमाज पढ़े जाने का मामला खुलने के बाद सोमवार सुबह गोस्‍वामी समाज ने परिसर की शुद्धि के लिए हवन आरंभ करा दिया है। मंदिर से जुड़े लोगों के अलावा दूसरे लोग भी इसमें शामिल हुए हैं और मुस्लिम युवकों द्वारा दिए गए धोखे की निंदा की जा रही है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.