मध्यप्रदेश— मंदसौर में मतदान सामग्री वितरण के समय अकाउंटेंट की मौत
मंदसौर। यहां राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार सुबह सुवासरा विधानसभा उपचुनाव के लिए सामग्री वितरण के दौरान महाविद्यालय के अकाउंटेंट सुधीर जोशी का हृदयाघात से निधन की सूचना है। जोशी की ड्यूटी सुवासरा विस के मतदान केंद्र क्रमांक 197 ग्राम पिछला में मतदान अधिकारी 2 के रूप में लगाई गई थी।
इधर मंदसौर जिला प्रशासन ने दावा किया है कि सुवासरा विस के सभी 388 मतदान केंद्र कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरी तरह से सुरक्षित है। मतदाताओं को किसी प्रकार से डरने की कोई आवश्यकता नहीं है। मतदान केंद्र के बाहर हाथ धोने के लिए साबुन पानी की व्यवस्था है। सेनिटाइजर उपलब्ध है। थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। सामाजिक दूरी रखी जाएगी। सुरक्षित मतदान के लिए हाथ में पहनने के दस्ताने दिये जाएंगे। कोरोना संदिग्धों को मतदान के अंतिम एक घंटे में मतदान करने की अनुमति होगी।