उत्तरप्रदेश— बहराइच में दर्दनाक सड़क हादसे में 6 की मौत, 10 घायल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बहराइच में सोमवार तड़के सुबह दो वाहनों के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादस में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 10 अन्य लोग घायल हो गए। हादसे का कारण ड्रायवर को झपकी आना बताया जा रहा है।

मिली सूचना के अनुसार गोंडा-बहराइच राजमार्ग पर शिवदहा मोड़ के पास जायरीनों से भरी वैन को अज्ञात वाहन ने आज तड़के सुबह टक्कर मार दी जिससे वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि छह जायरीनों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 10 लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। घायलों में तीन की हालत नाजुक बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार अम्बेडकरनगर के किछौछा में श्रद्धालु जियारत करने गए थे। वहां से जियारत करके लखीमपुर लौट रहे थे। शिवदहा मोड़ के पास किसी अज्ञात वाहन ने वैन को टक्कर मार दी जिसमें 6 लोगों की मौत हुई है। घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज बहराइच में भर्ती कराया गया है।

वैन में ये लोग सवार थे
चांद खां (51 वर्षीय), सलमा बेगम (50 वर्षीय), निशा तबस्सुम (20), इफ्तिखार अहमद (45), शरीफ परवाज (15), शकील (8), साइना (17), सूफिया परवीन (4), नूरजहां (40), अज्ञात महिला (50), सोहन (50), सलीम (60), गुलनाज (60), नौसीन (10), तरन्नुम (17) व ड्राइवर छोटा बरसोला सहित 16 लोग सवार थे।

चालक विनोद तिकोना, चांद, स्कूल, सोहन लाल, पत्नी सोहन, सकील पुत्र इफ्तिखार व सलीम समेत 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि बाकि 10 लोग घायल हो गए। जिन्हें मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। जिनमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.