अयोध्या— राम मंदिर ट्रस्ट ने आमंत्रित किए सुझाव
लखनऊ। श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरि ने रविवार को कहा कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए देश भर के वास्तुकारों और संतों से सुझाव आमंत्रित करेगा। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि ट्रस्ट ने यह भी निर्णय लिया कि टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर्स लिमिटेड परियोजना प्रबंधन सलाहकार के रूप में काम करेगा और निर्माण कार्य में लार्सन एंड टुब्रो की सहायता करेगा।
स्वामी गोविंद देव गिरि ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण समिति की तीन दिवसीय बैठक के बाद पत्रकारों को बताया कि हमारी वेबसाइट और समाचार पत्रों में विज्ञापनों के माध्यम से हम राम मंदिर के निर्माण के लिए देश भर के वास्तुकारों से सुझाव आमंत्रित करेंगे। टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर्स लिमिटेड की भूमिका के बारे में अटकलें खत्म करते हुए चंपत राय ने कहा कि लार्सन एंड टुब्रो मुख्य कंपनी है जो राम मंदिर का निर्माण कार्य करेगी। अयोध्या राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक में राम मंदिर निर्माण से जुड़े कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। इसमें टाटा कंसलटिंग इंजिनियर्स लिमिटेड व एलएंडटी के अधिकारियों के साथ ट्रस्ट के पदाधिकारी व सदस्य भी शामिल हुए।