मध्यप्रदेश— रायसेन में अभी तक कोरोना के 1791 पॉजीटिव मरीज मिले

रायसेन। जिले में अभी तक नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण के कुल 1791 पॉजीटिव मरीज मिले हैं। सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री से प्राप्त जानकारी अनुसार 1649 कोरोना पॉजीटिव मरीजों को उपचार उपरांत स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किया गया है। जिले में कुल 109 एक्टिव केस है जिनका उपचार किया जा रहा है। इनके अतिरिक्त 33 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की भोपाल के अस्पतालों में मृत्यु हुई है।

जिले में अभी तक कुल 36521 संदिग्ध मरीजों के सेम्पल जांच के लिए भेजे गए जिनमें जिले के 1505 तथा जिले से बाहर 286 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव प्राप्त हुई। इसी प्रकार 34516 सेम्पल की रिपोर्ट निगेटिव है तथा 105 सेम्पल की रिपोर्ट प्रतीक्षित है। इनके अतिरिक्त 225 सेम्पल रिजेक्ट हो गए हैं। होम कोरेंटाइन में रखे गये व्यक्तियों एवं आम जनता के स्वास्थ्य संबंधी सलाह के लिए जिला चिकित्सालय रायसेन में टेलिमेडिसिन हेतु मोबाईल/व्हाट्सएप नम्बर 8223991808, 8224041801 जारी किया गया है। इन नम्बरों पर स्वास्थ्य संबंधी समस्या का चिकित्सकीय उपचार दिया जा रहा है।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.