मध्यप्रदेश— रविवार को प्रचार बंद, लोगों को मतदान केंद्र तक लाना चुनौती

भोपाल। निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार प्रदेश के 28 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव के लिए रविवार को चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसके बाद मतदान के दिन मंगलवार को कोरोना संक्रमण के संकट के चलते लोगों को मतदान केंद्र तक लाना चुनौती है

निर्वाचन आयोग का प्रयास अधिकतम मतदान का रहा है। उपचुनाव वाले क्षेत्रों में इसके लिए जागरुकता पैदा करने के लिए प्रशासन की ओर से कई गतिविधियां संचालित होती रही हैं। राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने भी इसके लिए विशेष तैयारियां की हैं। इसके बाद भी कोरोना संकट मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाने में चुनौती बन सकता है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.