मध्यप्रदेश— राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर आया उछाल

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में नहीं कही जा सकती। कुछ दिनों से कोविड-19 के मरीजों की संख्‍या में लगातार गिरावट हो रही थी, अब फिर कोरोना संक्रमण के 134 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 24626 हो गई है। अक्टूबर माह के अंत में संक्रमण एक बार फिर बढ़ता दिखाई दे रहा है।

प्रदेश की राजधानी भोपाल में अब कुल मरीजों की संख्या 24626 हो गई है। अभी तक इस महामारी से 480 लोग काल के गाल में समा चुके हें। इसके बाद भी यहां लापरवाही दिखाई दे रही है, जो स्थिति को और अधिक विकराल बना सकती है। पूर्णबंदी और इसके बाद कुछ समय रही सख्ती से कोरोना संक्रमण नियंत्रण में दिखाई दे रहा था।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.