छत्तीसगढ— कोराना से मौत का आंकडा दो हजार पार
रायपुर। छत्तीसगढ में कोराना विषाणु की विकरालता बढती जा रही है। कोरोना वायरस से मौत का आंकडा दो हजार पार कर गया। शुक्रवार को 49 मौत के मामलों के साथ प्रदेश में 2038 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।
छत्तीसगढ़ में 18 मार्च को पहली बार कोराना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। मई महीने तक राज्य में इससे केवल एक मौत दर्ज हुई थी।
जून माह में 12 मौत, जुलाई में 41 और अकेले अगस्त के महीने में 223 मौतें हुईं। सितंबर महीने में 680 मौत के साथ मार्च से सितंबर तक 957 मौत के मामले सामने आए थे। इस महीने तक संक्रमण के रफ्तार भी तेज रहे। लेकिन अक्टूबर में संक्रमण के मामलों में तो कमी आई, लेकिन मौत के मामले नहीं थमे। सिर्फ अक्टूबर माह में ही 1081 मौतें सामने आईं हैं।
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रायगढ़ में सबसे अधिक 285 समेत राज्य में कुल 17178 संक्रमित मिले हैं। 1372 लोग स्वस्थ हुए हैं। इनमें 258 अस्पताल से डिस्चार्ज और 1114 लोगों ने होम आइसोलेशन की अवधि पूरी की। इधर रायपुर और जांजगीर-चाम्पा में 152-152, बिलासपुर में 117, कोरबा में 109, राजनांदगांव में 70, दुर्ग में 62 समेत अन्य जिलों में मरीज शामिल हैं।