जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकी हमले में तीन भाजपा नेताओं की मौत
श्रीनगर। गुरुवार देर शाम जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने घात लगाकर तीन भाजपा नेताओं की हत्या कर दी। इन नेताओं की कार पर पर उस वक्त हमला बोल दिया जब वे अपने घर जा जा रहे थे। हमले के बाद पूरे इलाके में सनसनी है। पुलिस और सेना ने पूरे इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
मिल रही जानकारी के अनुसार भाजपा युवा मोर्चा के महासचिव फिदा हुसैन अपने दो साथियों उमर रमजान और हारून बेग के साथ घर जा रहे थेे। रास्ते में वाईके पोरा इलाके में घात लगाकर बैठे आतंकियों ने उनकी कार पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। हमला करने के बाद आतंकी फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने इन नेताओं को अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस आतंकी हमले की घोर निंदा की है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है – ‘मैं 3 युवा बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या की निंदा करता हूं। वे जम्मू-कश्मीर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले उज्ज्वल युवा थे। दुख के इस समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।’
वाहन पर सवार हो आए थे आतंकी
पुलिस सेना के साथ मिलकर इलाके के एक-एक घर की तलाशी ले रही है। बताया गया है कि आतंकी एक वाहन पर सवार होकर आए थे। हमला करने के बाद मौके से भाग गए। इससे पहले भी घाटी में कई नेताओं पर आतंकी हमला कर मौत के घाट उतारा जा चुका है।