कैबिनेट बैठक— अब जूट के थैलों में ही पैक करना होगा खाद्यान्न को

नई दिल्ली। केन्द्रीय कैबिनेट की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले किए गए। केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि जूट के बैग को बढ़ावा देने के लिए खाद्यान के सामान की जूट के बैग में पैकिंग की जाएगी। अब अनाज की पैकेजिंज जूट के थैलों और चीनी के बीस फीसदी पैकेट जूट के बनेंगे।

कैबिनेट ने इथेनॉल की खरीद के लिए तंत्र को मंजूरी दी गई है। इसके साथ ही केन्द्रीय कैबिनेट में बांधों की सुरक्षा और उसके मरम्मत के लिए योजना के दूसरे और तीसरे चरण को मंजूरी दी गई। देशभर के चयनित 736 बांधों पर इस परियोजना में करीब 10 हजार 211 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस योजना के तहत मौजूदा बांधों को नई तकनीक के आधार पर तैयार किया जाएगा। साथ ही जो बांध काफी पुराने हो चुके हैं उनमें सुधार किया जाएगा। कैबिनेट की प्रेस ब्रीफिंग के दौरान बताया गया कि इन बांधों से जुड़ी परियोजोना के बजट का 80 फीसदी हिस्सा वर्ल्ड बैंक और एआईआईबी से आएगा। योजना के दूसरे चरण में बांधों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इस योजना में देश के 19 राज्यों के शामिल किया गया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.