अशोकनगर— निर्वाचन आयोग ने कलेक्टर और एसपी बदले

अशोकनगर। निर्वाचन आयोग ने जिले के कलेक्टर और एसपी को बदल दिया है। कलेक्टर अभय वर्मा और पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया का तबादला कर दिया है। इनकी जगह कलेक्टर के रूप में प्रियंका दास और पुलिस अधीक्षक के रूप में तरुण नायक को भेजा गया है।

कांग्रेस द्वारा कलेक्टर अभय वर्मा और अशोकनगर विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी रवि मालवीय की शिकायत की जा रही थी। रविवार को भी अशोकनगर से कांग्रेस प्रत्याशी आशा दोहरे ने गांधी पार्क पर अनशन किया था। यहां कांग्रेस ने चेतावनी दी थी कि अगर 48 घंटे में कलेक्टर और रिटर्निंग अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, तो वह फिर से अनशन पर बैठेंगीं। हालांकि इसमें पुलिस अधीक्षक की शिकायत का जिक्र नहीं था, मगर माना जा रहा है निर्वाचन आयोग के पास पहुंचीं शिकायतों के बाद कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक दोनों अधिकारियों को यहां से हटा दिया गया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.