सेनाने मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन

नयी दिल्ली/श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के एक क्वॉडकॉप्टर यानी ड्रोन को मार गिराया है। यह घटना सुबह 8 बजे के करीब की बतायी जा रही है। जब एक पाकिस्तानी क्वॉडकॉप्टर एलओसी (लाइन ऑफ कंट्रोल) पर मंडराता हुआ दिखा।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यह पाकिस्तानी क्वॉडकॉप्टर चीनी कंपनी डीजेआई ने बनाया था। क्वॉडकॉप्टर का मॉडल मैपिक 2 प्रो बताया जा रहा है। दरअसल पाकिस्तान इन दिनों घुसपैठ करने में नाकाम रहने की वजह से ड्रोन के जरिए जम्मू-कश्मीर की सीमा में हथियार और गोला-बारूद पहुंचाता है। पाकिस्तान ने इन दिनों सर्विलांस और आतंकियों को हथियार पहुंचाने के लिए अनमैन्ड एरियल वीकल्स (यूएवीएस) का नया इस्तेमाल शुरू किया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.