रायसेन— पंचायतों में नहीं हो रहा भुगतान, कैसे हों काम

तुलसी धाकड, देवेश ठाकुर’जीसाब’
मो—6260074471
subhchoupal@gmail.com
रायसेन। जिले की ग्राम पंचायतें अजीब संकट से गुजर रही हैं। एक ओर जहां शासन की ओर से कई काम करने के लगातार निर्देश मिल रहे हैं, वहीं पंचायतों के प्रमुख आर्थिक स्रोत वित्त आयोग से राशि निकासी पर प्रतिबंध ने ग्राम पंचायतों में काम रोक रखे हैं।

जिले की ग्राम पंचायतों से मिल रही जानकारी के अनुसार मार्च और मई माह में ग्राम पंचायतों को 15वें वित्त आयोग से चार किश्तों में राशि आवंटित हुई है। इस नए बजट सत्र यानि अप्रेल के प्रारंभ से ही इस राशि की निकासी पर प्रतिबंध लगा हुअ है। पंचायतों के खातों में पर्याप्त राशि दिखने के कारण गांवों के लोग काम कराने पर जोर दे रहे हैं, क्योंकि बारिश में काम नहीं हो पाएंगे। प्रतिबंध के चलते पंचायतें काम नहीं करा पा रही हैं। जिन पंचायतों ने भुगतान की प्रत्याशा में कई काम करा लिए हैं, वे और अधिक उलझन में हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.