वैक्सीन की पहली खुराक के मामले में अमेरिका से आगे निकला भारत
नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक पा चुके लोगों की संख्या के मामले में भारत अमेरिका से आगे निकल गया है। केंद्र सरकार ने ये जानकारी देते हुए कहा कि आने वाले दिनों में वैक्सीनेशन अभियान और तेज किया जाएगा।
नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वीके पॉल ने कहा कि 60 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों में 43 फीसदी आबादी को कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि 45 साल से अधिक उम्र के लोगों में 37 फीसदी हिस्सा टीकाकरण अभियान के दायरे में आ चुका है। वैश्विक आंकड़ों का हवाला देते गुए उन्होंने कहा कि भारत में 17.2 करोड़ लोगों को वैक्सीन की कम से कम एक खुराक मिल चुकी है जबकि अमेरिका में ऐसे लोगों की संख्या 16.9 करोड़ है। वीके पॉल ने कहा, “इससे ये विश्वास मजबूत होता है कि हम धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है और वैक्सीनेशन अभियान तेज किया जा रहा है।”