इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन में युवती की हत्या

सीहोर। इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन में एक युवती की गला रेतकर हत्या कर दी गई। युवती भोपाल की रहने वाली बताई गई है और उसकी उम्र करीब 27 साल है। रेलगाड़ी की फर्श पर खून में लिपटा युवती का शव देखकर यात्रियों में हडकंप मच गया। यह घटना इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस डाउन एक्सप्रेस संख्या 08233 की डी- 3 स्लीपर कोच में घटित हुई।

मिल रही जानकारी के अनुसार शुजालपुर और सीहोर स्टेशन के बीच ट्रेन में इस घटना को अंजाम दिये जाने की आशंका है। ट्रेन की कोच में युवती के साथ बैठा युवक मौके से फरार बताया जा रहा है। इस घटना का पता चलते ही सीहोर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोक दी गई। जिसके बाद से यात्रियों में हड़कंप मच गया। स्टेशन पर यात्रियों को संभालने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। मंडी थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। वहीं कोच में बैठे यात्रियों से भी पूछताछ की जा रही है।

घटना के संबंध में पुलिस से मिल रही जानकारी बताती है कि यह घटना इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच में हुई। यात्रियों से पूछताछ में पता चला है कि हत्या से पहले युवती और उसके साथ बैठे युवक के बीच में झगड़ा हो रहा था। इसी बीच लड़की बैठने की कोशिश में गिर गई जिसमें युवक ने उसकी मदद करने की कोशिश की लेकिन वह नहीं कर पाया। इसी बीच लड़की का छोटे भाई ने डायल—100 पर फोन कर शिकायत भी कि थी कि उसकी बहन को एक लड़का छेड़ रहा है। पुलिस की टीम मौके पर पहले से पहुंच गई थी। बाद में जांच के दौरान यह पता चला कि इसकी हत्या हुई है। पुलिस ने शव को रेलगाड़ी से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवती का शव स्लीपर कोच में ट्रेन के फर्श पर संदिग्ध परिस्थिति में पड़ा था। शव के आस-पास खून ही खून था। इस भयावह दृश्य को देखकर कोच में मौजूद यात्री खौफ में आ गए।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.