मध्यप्रदेश— 12 वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द, विद्यार्थियों को ऐसे मिलेंगे अंक
भोपाल। सीबीएसई 12वीं की परीक्षा के बाद अब मप्र बोर्ड की 12 वीं की परीक्षा भी रद्द कर दी गई है। दसवीं की परीक्षा पहले ही नहीं होने का निर्णय लिया जा चुका था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह जानकारी देते हुए कहा कि बच्चों की जिंदगी हमारे लिए अनमोल है। हम ऐसे में उन पर मानसिक दबाव नहीं डाल सकते। हमने मंत्रियों का एक समूह बनाया है, जो विशेषज्ञों से चर्चा करने के बाद आंतरिक मूल्यांकन या अन्य आधारों पर विचार करके रिज़ल्ट्स का तरीका तय करेगा।
माध्यमिक शिक्षा मंडल, मप्र की दसवीं की परीक्षा पहले ही रद्द कर दी गई है और बारहवीं की परीक्षा की तिथि घोषित करने को लेकर जल्द ही निर्णय होने की बात कही जा रही थी, लेकिन सीबीएसई 12वीं की परीक्षा रद होने के बाद मप्र बोर्ड ने भी 12 वीं की परीक्षा को लेकर फैसला किया। बुधवार को 12वीं परीक्षा को लेकर स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री अधिकारियों के साथ बैठक की यह बैठक मंत्रालय में हुई। इसके बाद यह फैसला आया। इसके बाद स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का बयान आया है। उनके अनुसार सीबीएसई 12 वीं की परीक्षा को रद्द करना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छात्रों के हित में लिया निर्णय है। प्रदेश में 15 जून से छात्रों के एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी। फिलहाल स्कूल नहीं खुलेंगे। निजी स्कूल फीस की मनमानी पर मंत्री ने कहा कि रिकार्ड बुलाकर समीक्षा करेंगे। आगे के लिए शीघ्र ही गाइडलाइन जारी करने की बात कही गई है।