सतना— पुलिस अधीक्षक की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर मांगे 20 हजार

सतना। फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी के मामले सामने आते रहे हैं, लेकिन अब आनलाइन ठगी करने वालों के हौसले इस हद तक बढ़ चुके हैं कि वे बडे अधिकारियों के नाम का भी उपयोग करने से नहीं हिचक रहे। मंगलवार शाम को जिले में एक ऐसा ही सनसनीखेज मामला जामने आया, जिसमें जिले के पुलिस अधीक्षक ने खुद फेसबुक में अपना फर्जी एकाउंट बनाकर लोगों से ठगी करने वालों की जानकारी दी और इनसे सतर्क रहने को कहा।

जानकारी के अनुसार किसी अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के नाम से ही फर्जी फेसबुक एकाउंट बना लिया और लोगों से 20 हजार रुपये की मांग की। आईडी में 20 हजार रुपये जरूरत होने पर देने और दूसरे दिन लौटाने मैसेज किया गया। इस मामले में खुलेआम मोबाइल नंबर और पुलिस अधीक्षक के नाम से एकाउंट नंबर भी दिया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा परिचितों से राशि मांगे जाने पर जब लोगों को शक हुआ तो उन्होंने उनसे फोन पर पूछा। इस बात की जानकारी पुलिस अधीक्षक को लगी तो उन्होंने फेसबुक के माध्यम से ही अपील कर ऐसे जालसाजों से सतर्क रहने को कहा। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है और फर्जी फेसबुक आइडी बनाने वाले की तलाश की जा रही है।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.