रायसेन— मंत्री की गाड़ी में देसी दारू और इसके बाद भी धौंस

रायसेन। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और जिले के सांची विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी और उनका विभाग आए दिन विवादों में आता रहता है। ताजे मामले में उनकी सरकारी गाड़ी में उनके स्टॉफ के लोग देसी दारू पीते मिले। लोगों ने कहा तो उन्हे धौंस देने से भी बाज नहीं आए। मामला जिले के सतलापुर थाना क्षेत्र का है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सरकारी गाड़ी के अंदर बैठकर तीन लोग देसी दारू की पार्टी कर रहे हैं। वहां के स्थानीय लोगों ने गाड़ी में शराब पार्टी का वीडियो बना लिया है। गाड़ी का नंबर MP-02AV-6452 है। यह स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी को आवंटित है। बताया जा रहा है कि रविवार को इलाके में बारिश हुई थी। गाड़ी में सवार स्टॉफ ने सायरन बजाते हुए इलाके में प्रवेश किए। स्थानीय लोगों को लगा कि पुलिस आई होगी। करीब जाकर देखा तो गाड़ी पर स्वास्थ्य विभाग लिखा हुआ था। अंदर बैठकर तीन लोग देसी शराब पी रहे थे। इस दौरान लोगों ने वीडियो बना लिया।

वीडियो बना रहे लोगों से गाड़ी का ड्राइवर बदसलूकी भी कर रहा था। लोगों ने पूछा कि यहां शराब क्यों पी रहे थे। इस पर चालक ने कहा कि यह सरकारी गाड़ी है, इसे हाथ मत लगाना। उसके बाद गाड़ी लेकर वहां से फरार हो गए।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.