हरदा— डंपर-मिनी ट्रक की टक्कर, दोनों ड्राइवर की मौत
—नरेन्द्र कुमार ठाकुर—
हरदा। हरदा के पास उडा गाँव में रेत के डंपर और केले से भरे मिनी ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में दोनों वाहन के ड्राइवर की मौत हो गई। यह हादसा बैतूल-इंदौर नेशनल हाइवे 59 पर सोमवार तड़के 4 बजे हुआ। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बड़ी मशक्कत के बाद दोनों ड्राइवर के शव निकाले गए।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार तड़के 4 बजे केले से भरा मिनी ट्रक टिमरनी की ओर जा रहा था और रेत भरकर डंपर हरदा की ओर जा रहा था। हरदा से टिमरनी के बीच में उड़ा के पास डंपर और मिनी ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि डंपर और मिनी ट्रक के सामने आ हिस्सा पूरा तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दोनों ड्राइवर की भी मौके पर मौत गई। उनके शव अंदर ही फंस गए। जिन्हें मशक्कत कर निकाला गया। हरदा कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।