बैतूल— बिना मास्क दूल्हा-दुल्हन, चुकाना पडा ‘नेग’

बैतूल। शादी के बाद ​चारपहिया वाहन में सवार बिना मास्क पहने दूल्हा— दुल्हन को प्रशासन को ‘नेग’ चुकाना पडा। बैतूल के भैंसदेही का यह मामला है। कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने के लिए हो रही वाहनों की जांच के समय गाडी में दूल्हा-दुल्हन बैठे थे और मास्क नही लगाए थे। नगर परिषद ने दोनों का चालान बना दिया।

बताया गया है ​कि भैंसदेही में वाहनों की जांच के दौरान महाराष्ट्र पासिंग के एक वाहन को रोका गया, जिसमें दूल्हा-दुल्हन एवं परिवार के दूसरे सदस्य बैठे थे। इनमें से किसी के चेहरे पर मास्क नहीं था। उसके बाद दूल्हा-दुल्हन का चालान काट दिया। दूल्हा-दुल्हन को शपथ भी दिलाई कि अब रोजाना मास्क पहनेंगे। भैंसदेही नगर परिषद के सीएमओ कारुसिंग उईके ने कहा कि महाराष्ट्र पासिंग का एक वाहन, जिसमें दूल्हा-दुल्हन बैठे हुए थे, लेकिन किसी के चेहरे पर फेस मास्क नहीं था। इसके बाद उन लोगों पर चालानी कार्रवाई की गई है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.